Saturday, December 12, 2009

बिच्छुओं का जिगरी दोस्त है दीपक

बिच्छुओं का जिगरी दोस्त है दीपक
सांप बिच्छुओं को देखकर ही आम आदमी के रोंगटे खड़े हो जाते है. लेकिन बाढ़ का ३१ साल का नौजवान दीपक जहरीले बिच्छुओं का सबसे बड़ा हमसफ़र होने का दावा करता है. दीपक बिच्छुओं के साथ ही अपना अधिकाँश समय बिताता है.२० साल की उम्र में दीपक को एक जहरीले बिच्छु ने काट खाया था.तभी से उसके दिमाग में बिच्चुओ को दोस्त बनाने की सनक सवार हो गयी. दस सालो के दौरान उसने करीब एक सौ से अधिक बिच्चुओ को पकड़कर पाल रहा है. अपने घर में शीशे के जार में वह इन बिच्छुओं को पालता है. आसपास के गाँव में कहीं भी बिच्छु की चर्चा हो दीपक उसे पकड़ने निकल जाता है. बिच्छुओं का वह इसकदर आदि हो चुअका है की घंटो वह उसे अपने जिस्म से चिपकाये घूमते रहता है. बिच्छु भी दीपक के शारीर से अठखेलियाँ करते रहते है. हलाकि कई बार जहरीले बिच्छुओ ने दीपक को कट भी लिया लेकिन उससे वेपरवाह दीपक